Learn Simple sentences of verb to be

Simple sentences of verb “to be”  को इंग्लिश में बोलना सीखें |


हिंदी में हम ऐसे वाक्य बहुत बोलते हैं जिनमें कोई क्रिया नहीं हो रही होती बल्कि हम किसी चीज के होने या ना होने की बात करते हैं |

जैसे

यह मेरा घर है |
This is my house.

यह मेरा घर नहीं है |
This is not my house.

ऊपर दिए दोनों ही वाक्यों में कोई क्रिया नहीं हो रही है बल्कि हम घर के होने या ना होने की बात कर रहे हैं |

इस तरह के हिंदी वाक्यों को translate करने के लिए हम helping verb "to be" का प्रयोग करते हैं |

Simple Present tense में हम is, am, are helping verb का प्रयोग करते हैं |
Simple Past tense में हम was, were  helping verb का प्रयोग करते हैं |
Simple Future tense में हम will be helping verb का प्रयोग करते हैं |

हम english sentences में verb “to be” का प्रयोग किसी चीज का existence बताने के लिए करते हैं |
कैसे पहचाने की किस वाक्य में helping verb “to be” use होगी ?
जब हिंदी वाक्य में कोई भी क्रिया ना हो| मतलब कोई काम ना हो रहा हो |
बिना क्रिया वाले sentences हम तीन ही situation में बोलते हैं |

जब हम किसी की तारीफ़ कर रहे होते हैं |

Example
तुम बेमिशाल हो |
You are incomparable.

जब हम किसी की बुराई कर रहे होते हैं |

Example
मैं भुलक्कड़ हो |
I am oblivious.

जब हम किसी वास्तु के होने या ना होने की बात कर रहे होते हैं |

Example
यह मेरा घर है
This is my house.


नोट - बिना क्रिया वाले sentences में हमेशा verb “to be” ही use होगी |
नीचे दिए sentences को पढके verb to be के use को समझने की कोशिस करें |



Affirmative sentences of verb “to be”


यह तो बीती बात है |
That is the past thing.

यह सब तुम्हारी करतूत है |
It is all your doing.

यह तो हद हो गई |
This is the limit.

बाकी सब ठीक है।
Rest everything is fine.

यह तो रोज की बात है।
It is everyday occurrence.

वह पैदाइशी अँधा है।
He is congenital blind.

वह पियक्कड़ है           
He is bibulous.

Negative sentences of “verb to be”



वह ड्राइंगरूम में नहीं है |
She is not in the drawing room.

मैं वो नहीं हूँ |
I am not that one.

वह न अच्छा है और न बुरा।
He is no better no worse.

उसके इरादे सही नहीं हैं।
His intentions are not good.

मेरा यह इरादा बिलकुल नहीं था।
That was not my intention at all.

मेरा यह मतलब बिलकुल नहीं था।
That was not my meaning at all

मेरा ऐसा इरादा नहीं था।
Such was not my intention at all.

वह मेरे पीछे क्यों पड़े थे ?
Why were they after me?


Interrogative sentences of “Verb to be”


क्या से शुरू होने वाले वाक्य | जिनका जवाब हम हाँ या ना में दे सकते हैं |


क्या तुम अंधे हो ?
Are you blind?

क्या तुम बहरे हो ?
Are you deaf?

क्या तुम बीमार हो ?     
Are you ill?

क्या तुम्हारा दिमाग खराब है |
Are you out of your mind?

प्रश्नवाचक वाक्य जिनका जवाब हम हाँ या ना में नहीं दे सकते | यह वाक्य क्या शब्द से शुरू नहीं होते |


वो खुशनसीब इंसान कौन है ?
Who is that fortunate man?

तुम कौन होते हो मुझसे पूंछने वाले ?
Who are you to ask me?

कौन हो तुम ? सामने आओ |
Who are you? Come before me.

इस सबके पीछे कौन है |
Who is behind all this?

कमल किस तरह का आदमी है?
What sort of person is Kamal?

यह कैसे मुमकिन है |
How is it possible?                                           

तुम्हारा अड्डा कहाँ है |
Where is your den?


5 comments:

  1. Thank you for sharing this amazing piece of content. You are doing a great job, thanks for it.
    Sad Shayari for Facebook Whatsapp in Hindi Sad Shayari Best Sad Shayari Collection in Hindi

    ReplyDelete